केंद्रीय ऊर्जा सचिव से मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा ने चौसा के पीड़ित किसानों का मांग पत्र सौंपा

केंद्रीय ऊर्जा सचिव से मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा ने चौसा के पीड़ित किसानों का मांग पत्र सौंपा

 


जे टी न्यूज़, बक्सर : सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दिनेश कुमार,अशोक प्रसाद सिंह,रामप्रवेश सिंह,बृजेश राय एवं मुन्ना तिवारी की पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में पंकज अग्रवाल केंद्रीय ऊर्जा सचिव से मिला।चौसा थर्मल से पीड़ित किसानों,खेतिहर मजदूरों एवं पौनी की विभिन्न समस्याओं से संबंधित सात सूत्री मांग पत्र को लेकर ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से उनके कार्यालय में वार्ता हुई।प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित किसानों,मजदूरों एवं पौनी की समस्याओं और स्थानीय प्रशासन की बेरुखी तथा पीड़ित लोगों के साथ हो रहे अन्याय से ऊर्जा सचिव को अवगत कराया। इस अवसर पर चौसा थर्मल के अगल-बगल हो रही हत्याओं,कानून व्यवस्था की स्थिति और उसके पीछे की साजिशों की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया।इस अवसर पर प्रभावित किसानों,मजदूरों एवं पौनी की जायज मांगों को अविलंब पूरा करने का प्रतिनिधि मंडल ने उनसे पुरजोर आग्रह कियाl

केंद्रीय ऊर्जा सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों,खेतिहार मजदूरों एवं पौनी वगैरह को कानून सम्मत उन सारे देनदारियों का भुगतान होगा। भुमि अधिग्रहण में पीड़ित किसानों के हर प्रति परिवार के एक सदस्य को नौकरी या 5,00,000 रु एकमुस्त भुगतान करने का प्रावधान है।साथ ही खेत मजदूरों एवं पौनी को 750 दिनों की मजदूरी भी उसमें शामिल है।प्रतिनिधि मंडल को ऊर्जा सचिव ने प्रभावित बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर रोजगार दिलाने का भी आश्वासन दिया।ऊर्जा सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को यह भी आश्वासन दिया है कि फसल मुआवजा वार्षिकी इनपुट का भुगतान नबीनगर एनटीपीसी के तर्ज पर ही चौसा थर्मल से प्रभावित किसानों, मजदूरों और नौजवानों को भी मिलेगा। पूर्व में किसानों को5,00,000 रु के बदले मात्र2,80,000 रुपए प्रति परिवार ही भुगतान हो रहा था।संयुक्त किसान मोर्चा,बिहार का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय सांसद सुधाकर जी के नेतृत्व में केंद्रीय ऊर्जा सचिव से उस समय भी मिला था। किसानों एवं मजदूरों की समस्या की ओर उनका ध्यान उस समय भी आकृष्ट किया था।उसके बाद 3,90,000 रुपए प्रभावित हर परिवार को दिया जाने लगा। फिर भी नबीनगर से वह कम था। आज पुनः ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल को याद दिलाया गया कि आपने पूर्व में आश्वासन दिया था कि जो कुछ नबीनगर एनटीपीसी से प्रभावित किसानों एवं मजदूरों को मिला है।वह चौसा में भी मिलेगा। नबीनगर में जब किसानों को 5,00,000 रू प्रति परिवार मिला है।इसलिए चौसा में भी किसानों को देने का उनसे आग्रह किया । उन्होंने भी आश्वासन दिया कि मेरे रहते चौसा के किसानों एवं मजदूरों की हकमारी नहीं होगी।नबीनगर में जो मिला है,उसके तर्ज पर चौसा के पीड़ित लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों को कारखाना में योग्यता के आधार पर रोजगार देने में प्राथमिकता का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button