सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों में अग्निशमन वाहन की सहायता से सेनेटाइजेशन करे डीएम

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिलाधिकारी के दिशानिर्देश पर जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा शहर के सभी प्रमुख स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, सार्वजनिक पार्क, सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों में अग्निशमन वाहन की सहायता से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज रेलवे स्टेशन मोतिहारी, बस अड्डा, अनुमंडल कार्यालय एवं अन्य कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। जिला प्रशासन सभी जिलावासियों से अपील करती है।यथासंभव घर में रहने का प्रयास करें, अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।मास्क का उपयोग करें।भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।दो व्यक्तियों के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें।

निश्चित अंतराल पर अपना हाथ साबुन से धोते रहें। राज्य के बाहर से आए व्यक्ति अपना कोविड 19 जांच नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य कराएं।सतर्क रहें, स्वयं को और अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button