सड़क निर्माण को लेकर सांसद से किया मांग

सड़क निर्माण को लेकर सांसद से किया मांग

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर :

विभूतिपुर प्रखंड का एकमात्र रेलवे स्टेशन सिंघिया घाट रेल सड़क कई वर्षों से जीर्ण

अवस्था में है मामूली सी बारिश में भी चलने लायक नहीं रह जाता है जिस कारण इस रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है यह रेलवे स्टेशन रेलवे को अच्छी खासी आमदनी में देता है फिर भी इस स्टेशन पर आने वाली रेलवे सड़क जो घूमती संख्या 21बी से गोमती संख्या 22 सी तक की हालत काफी जजर सितंबर के महीना तक तो पता ही नहीं चलता था कि सड़क में नदी है या नदी में सड़क है लेकिन किसी निजी व्यक्ति के द्वारा काफी मात्रा में एट का टुकड़ा गिरवाकर उसे कुछ हद तक चलने लायक बना दिया गया है जो किसी प्रकार यात्रियों और आसपास के लोगों को चलने में बन पा रहा है इस सड़क निर्माण को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल दैनिक यात्री संघ सिंघिया घाट स्टेशन संयोजक सह राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रखंड अध्यक्ष विभूतिपुर के मनोज कुमार ने रेलवे के विभिन्न पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है साथ ही विगत 5 वर्षों से इस सड़क निर्माण से संबंधित खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ छप रही है फिर भी रेलवे के अधिकारी और सक्षम जन प्रतिनिधि कान में तेल डालकर सोए हुए हैं फिर भी मनोज कुमार ने आज भारत सरकार का सरकारी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के सिंधिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के कार्यक्रम के माध्यम से उजियारपुर के सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नाम से आवेदन देकर इस सड़क निर्माण की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है जो सड़क घूमती संख्या 21 बी से सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन होते हुए गोमती संख्या 22 सी तक जाती है उसका आरसीसी सड़क के साथ-साथ दो पुलिया बारिश का पानी निकालने हेतु बनाने का आग्रह किया गया है

Related Articles

Back to top button