*बी.एम.ए. कॉलेज बहेड़ी में प्रतिभा और परिश्रम को मिला सम्मान*

*बी.एम.ए. कॉलेज बहेड़ी में प्रतिभा और परिश्रम को मिला सम्मान*
जे टी न्यूज़

बहेरी /दरभंगा::स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय, बहेड़ी में देशभक्ति और उत्साह के साथ ध्वजारोहण तथा पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। विगत मंगलवार और बुधवार को आयोजित मेहंदी, निबंध, स्लो साइकिल रेस और रस्साकसी जैसी विविध प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कुशेश्वर यादव के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद उनकी अध्यक्षता में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

उन्होंने विजेता प्रतिभागियों एवं तृतीय सेमेस्टर के सभी विषयों के टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र इत्यादि के साथ सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना भी की।
मेहंदी प्रतियोगिता में रेशमी कुमारी अव्वल रही। वहीं, निबंध प्रतियोगिता में बी.एड. प्रभाग के बालकृष्ण ने बाजी मारी।
अपने संबोधन में प्रो. यादव ने छात्र-छात्राओं से अनुशासन, परिश्रम और देशप्रेम को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया तथा राष्ट्र के विकास में उनके सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने और पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी, जबकि अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे बच्चों को समय से महाविद्यालय भेजें। उन्होंने आगे कहा कि नियमित उपस्थिति के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करना ही सफलता की कुंजी है, जिसे युवा पीढ़ी को निश्चित रूप से अपनाना चाहिए। आगे प्रधानाचार्य प्रोफेसर यादव ने छात्र-छात्राओं से शख्त लहजे में कहा कि ऐसे छात्र जिनकी उपस्थिति 75% से कम पायी जाएगी उन्हें आंतरिक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

जबकि लगातार उपस्थित रहने वाले छात्रों को हर प्रकार से पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय में छात्रों की मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाएगी। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय अपडेट किया जाएगा। शिक्षक हर तरह से उनको मदद करेंगे।


इस अवसर पर डॉ नरेश कुमार, डॉ मंजर हुसैन, डॉ अभिमन्यु कुमार राय, डॉ महेश प्रसाद यादव, डॉ सुधांशु कुमार झा, डॉ. मनोज कुमार साह, डॉ संजीत कुमार राम, डॉ राकेश रौशन, श्री मृत्युंजय मंडल, डॉ आर के चौधरी, डॉ सलामुद्दीन, श्री मनोज चौधरी, श्री नवीन शंकर सिंह, श्री मायानंदन सिंह, श्री भगवान झा, श्री सुजीत कुमार सिंह, श्री कृष्ण कुमार, मो. इम्तियाज, श्री कपिलदेव, श्री शंकर यादव, श्री सेठ पोद्दार, रौशन कुमार तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button