जयनगर में आरओबी निर्माण को लेकर जनसुनवाई जनता ने जताई कड़ी आपत्ति

जयनगर में आरओबी निर्माण को लेकर जनसुनवाई जनता ने जताई कड़ी आपत्ति

जे टी न्यूज, जयनगर(सुरेश कुमार गुप्ता ):
जयनगर अनुमंडल के टी० पी ० सी ० भवन में आज आयोजित जनसुनवाई में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण को लेकर लोगों का ग़ुस्सा खुलकर सामने आया

इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएँ और वृद्धजन शामिल हुए। प्रभावित जनसमूह ने एक सुर में कहा कि मौजूदा प्रस्तावित एलसी-39C के अलाइनमेंट से भारी तबाही होगी। दुकानों, मकानों और रोज़गार पर गंभीर असर पड़ेगा। इसी कारण सभी ने इस “विध्वंसकारी अलाइनमेंट” को सिरे से नकार दिया।

जनसमूह ने स्पष्ट मांग रखी कि आरओबी का निर्माण गुमटी संख्या 38C पर स्थानांतरित किया जाए। उनका तर्क था कि इस स्थान पर अधिकतर सरकारी भूमि उपलब्ध है, जिसके कारण भूमि अधिग्रहण कम होगा और मुआवज़े पर सरकार का ख़र्च भी न्यूनतम रहेगा। साथ ही यह मार्ग सीधे कमला नदी के तटबंध और राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-227) से जुड़ जाएगा, जिससे शहरी क्षेत्र की भीड़भाड़ कम होगी और ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों को फायदा पहुँचेगा।

जनता ने चेतावनी दी कि यदि उनकी माँगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
जन समूह के द्वारा सैकड़ो लोगो का हस्ताक्षरित आपत्ति आवेदन भी समर्पित किया गया.

Related Articles

Back to top button