शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच की पंचायत कमिटी की बैठक संपन्न लिए गए कई निर्णय

शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच की पंचायत कमिटी की बैठक संपन्न लिए गए कई निर्णय

जे टी न्यूज़ ,ताजपुर / समस्तीपुर: प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत के वार्ड नंबर 13 बच ग्राम अवस्थित शौकत अली उर्फ पप्पू खान के निवास स्थान पर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक पंचायत संयोजक कॉमरेड प्रेम कुमार सिंह के अध्यक्षता, प्रखंड कमिटी सदस्य कॉमरेड उपेंद्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार व जिला कमिटी सदस्य कृष्ण कुमार के आतिथ्य में संपन्न हुआ। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी वार्ड नंबर 10 महादलित टोला में संदीप राम के घर से महादलित टोला होते हुए विजय सिंह के घर तक सिमान के जमीन पर पहुंच पथ का निर्माण नहीं होने,उसे बनवाने के लिए संघर्ष तेज करने,पंचायत स्तरीय जनता के समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने, वार्ड नंबर 13 में मस्जिद के नजदीक से मोती लाल सिंह के घर तक सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाला निर्माण करने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाबजूद भी महादलित टोला में पहुंच पथ नहीं होना व अल्प संख्यक टोला में सड़क किनारे जल निकासी के लिए नाला निर्माण न होना महादलित टोला व अल्पसंख्यक टोला के लोगो के साथ घोर अन्याय है। यदि प्रशासन पहुंच पथ निर्माण व नाला निर्माण के दिशा में कदम नहीं उठाता है तो संगठन महादलित टोला व अल्प संख्यक टोला के लोगो को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। बैठक में शौकत अली उर्फ पप्पू खान, प्रदीप राम, सुरेश राम,सत्य नारायण सिंह, बिरजू राय, किशन राम, दशरथ सिंह, महेश कुमार सिंह, नागेश्वर राम, ब्रह्म देव सिंह,अजय राम, लाल बाबू सिंह जय देव राम, विकास कुमार राम, राम प्रसाद राम,विजय राम, जय नारायण सिंह, मोहम्मद अलाउद्दीन शाह, राम कृष्ण राय,प्रसादी राम, सूरज कुमार, राजीव राम, प्रवेश कुमार, राम निवास मिश्र उर्फ बादल सिंह,अशोक कुमार सिंह,अनोज कुमार,समेत अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button