चयनित गृह रक्षकों के अभिलेख जॉच,सत्यापन तथा बंधपत्र भरने की प्रक्रिया 25 से 27 अगस्त तक

चयनित गृह रक्षकों के अभिलेख जॉच,सत्यापन तथा बंधपत्र भरने की प्रक्रिया 25 से 27 अगस्त तक जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार):
मधुबनी में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया के उपरांत अंतिम प्रकाशित मेधा सूची के अभ्यर्थियों का अभिलेख जॉच,सत्यापन तथा बंधपत्र भरने की प्रक्रिया 25अगस्त से 27अगस्त 2025तक पूर्वाह्न 10बजे से अपराह्न 5बजे तक नगर भवन मधुबनी में आयोजित होगा। सरकार के गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा कार्यालय द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया के बाद अंतिम मेधा सूची जारी कर दी गई है। अब 25 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक नगर भवन, मधुबनी में अभिलेख सत्यापन और बंधन पत्र (Bond) भरने की प्रक्रिया आयोजित होगी।

डीएम-एसपी के संयुक्त आदेश के तहत प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), मधुबनी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इसके सदस्य हैं:
संजय कुमार, प्रमंडलीय समादेष्टा-सह-जिला समादेष्टा, मधुबनी रश्मि, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), मधुबनी*
*श्री नसीन कुमार निशांत, वरीय उपसमाहर्ता, मधुबनी

समिति को निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में संलग्न अभिलेखों का मूल दस्तावेजों से मिलान किया जाए और शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लिए गए बायोमेट्रिक निशानों का सत्यापन भी सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य के लिए चयनित एजेंसी को समय पर आवश्यक उपकरणों सहित उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

सत्यापन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए 05 (पाँच) दल गठित किए गए हैं, जिनका विवरण निम्न प्रकार है:*टीम-1 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अंधराठाढ़ी
राजीव रंजन, लिपिक, जिला भू-अर्जन कार्यालय, मधुबनी
नन्दन कुमार, पंचायत सचिव, बाबूबरही
गुलाम गौस, कार्यपालक सहायक, प्रखंड-अंधराठाढ़ी

*टीम-2

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बिस्फी
लवकेश कुमार, पंचायत सचिव, कलुआही
इकराम अंसारी, पंचायत सचिव, जयनगर
हिमांशु शेखर, कार्यपालक सहायक, जिला पंचायत शाखा, मधुबनी

*टीम-3

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जयनगर
श्री लाल कृष्ण अडवानी, सहायक, DRDA, मधुबनी
अविनाश कुमार राम, पंचायत सचिव, लदनियाँ
रवि रौशन, कार्यपालक सहायक, प्रखंड-रहिका
टीम-4

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, खुटौना
प्रमोद कुमार, लिपिक, जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग, मधुबनी
नवनीत कुमार तिवारी, पंचायत सचिव, बेनीपट्टी
चन्दन कुमार झा, कार्यपालक सहायक, जिला पंचायत शाखा, मधुबनी
टीम-5

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, रहिका
नीतीश भारद्वाज, लिपिक, सदर अनुमंडल, मधुबनी
पप्पु कुमार महतो, पंचायत सचिव, बिस्फी
केशव कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक, प्रखंड राजनगर

अभिलेख सत्यापन/जाँच हेतु निर्धारित तिथि इस प्रकार है .

दिनांक 25.08.2025 को अनारक्षित कोटि के कुल 243 अभ्यर्थी |
दिनांक 26.08.2025 को EWS,SC,ST,BC Female कोटि के कुल 182 अभ्यर्थी |
दिनांक 27.08.2025 को BC,EBE कोटि के कुल 182 अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

अंतिम मेधा सूची में अंकित सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर सभी मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लिया गया बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा। अभिलेख सत्यापन में सफल अभ्यर्थियों को बंधन पत्र (Bond) भरना होगा।किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और तकनीकी रूप से सुरक्षित होगी। अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button