विधायक मीना कामत ने 8 करोड़ी पुल निर्माण की शुरुआत का किया निरीक्षण
विधायक मीना कामत ने 8 करोड़ी पुल निर्माण की शुरुआत का किया निरीक्षण 
जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां प्रखंड के धर्मबन व एकहरी गांव के बीच स्थित त्रिशूला नदी पर चिर प्रतीक्षित आरसीसी पुल के निर्माण की शुरुआत का निरीक्षण विधायक मीना कामत ने शनिवार को किया। इस पुल के निर्माण की प्रतीक्षा आसपास के लोगों को 16 मई 2008 से थी। इसी तिथि को उक्त गांव में आयोजित एक जनसभा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन इसकी आधारशिला रखी थी। किसी कारणवश इसका निर्माण नहीं हो सका। विधायक द्वारा बारंबार स्मारित किए जाने के फलस्वरूप इसका निर्माण कार्य संभव हो सका है। इसके निर्माण पर 8 करोड़ 8 लाख की लागत आएगी। विधायक ने मां कंस्ट्रक्शन के संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्माण स्थल पर उपस्थित लोगों ने विधायक के इस अथक व सकारात्मक प्रयास की सराहना की है।
मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, सगुनलाल राय, कारी ठाकुर, रामचन्द्र राम, हरिओम सिंह, चांद कामत, विजय राम, दुखी राम, रामवृक्ष सिंह, वीरेन्द्र कामत, राजेश्वर सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।




