राज्य किसान सभा के पंचायत सम्मेलनों के बाद जिला का चौथा अंचल सम्मेलन का होगा आयोजन

राज्य किसान सभा के पंचायत सम्मेलनों के बाद जिला का चौथा अंचल सम्मेलन का होगा आयोजन

जे टी न्यूज खगड़िया: खगड़िया जिला में बिहार राज्य किसान सभा के पंचायत सम्मेलनों के बाद जिला का चौथा अंचल सम्मेलन हो गया।आज जिला के अलौली अंचल का अंचल सम्मेलन बुढ़ौरा में सम्पन्न हो गया।सम्मेलन की कार्रवाई झंडोत्तोलन बिहार राज्य किसान सभा के सयुंक्त सचिव कॉमरेड संजय कुमार के द्वारा करने से शुरू हुई।कॉ0 राजेन्द्र वर्मा और सुरेन्द्र पासवान की दो सदस्यीय अध्यक्षमंडल में सम्मेलन की पूरी कार्यवाही हुई।उद्घाटन राज्य किसान कौंसिल के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने किया।रिपोर्ट अंचल सचिव रंजित कुमार यादव ने पेश किया,जिस पर 4 साथियों ने बहस कर अपनी राय रखा।बाद में 15 सदस्यीय अंचल किसान कौंसिल का चुनाव किया,जिसके अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा और सचिव रंजित कुमार यादव सर्वसम्मति से चुने गए।बाद में जिला सम्मेलन हेतु 13 प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया,जो आगामी 07 सितम्बर 025 को गोगरी के सोनडीहा में आहुत जिला सम्मेलन में भाग लेंगे।यह सम्मेलन कुल 2502 सदस्यता के आधार पर निर्वाचित 25 प्रतिनिधियों में से भारी बारिश के बावजूद 25 की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button