ज़िला काँग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वाधान में स्व० पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती ज़िला कार्यालय में बाल-दिवस मनाया गया

ज़िला काँग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वाधान में स्व० पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती ज़िला कार्यालय में बाल-दिवस मनाया गया

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

आज दिनांक 14/11/2021 को ज़िला काँग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वाधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माता स्व० पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती ज़िला कार्यालय में बाल-दिवस के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाइयाँ बांटी गईं तथा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ज़िला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने उन्हे भारत के निर्माता की संज्ञा दी तथा कहा की भारत जब स्वतंत्र हुआ था उस दिन देश में कोई भी कल कारखाना नहीं था तथा एक साधारण सी सुई भी हम विदेशों से आयात करते थे प्रन्तु यह उनका कुशल नेतृत्व ही था जिस कारण देश में इतने बड़े बड़े उधयोग धंधे स्थापित किए जा सके तथा उनके दिखाये मार्ग पर चल कर आज हम चाँद पर जाने की परिकल्पना कर रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव श्री रामकलेवर प्रसाद सिंह ने उन्हें दृढ़ निश्चय के व्यक्तित्व तथा विश्व का एक ऐसा महान नेता बताया जिनके नेतृत्व में महा-शक्तियों से अलग हटकर विश्व को शांति का संदेश देने क लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना की। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा ज़िला काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विजय शंकर शर्मा, सत्य नारायण सिंह, विशेश्वर राय , डोमन राय, परमानन्द मिश्र, सुशिल कुमार राय, विश्वनाथ सिंह हजारी, अशोक कुमार साह, अनिल तिवारी, रोहित यादव, ज़िला काँग्रेस एस०सी०/एस०टी० विभाग के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, किंशु कुमारी, रंजना कुमारी, दिलनशीं फातमा, विनीत कुमार, बिना कुमारी, संतोष कुमार शर्मा, पिंटू साह, अबू अफज़ल, मो० रिजवी, मो० महफूज आलम आदि लोगों ने भी उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए ।

Related Articles

Back to top button