78 वी जयंती पर याद किए गए मजदूर आंदोलन के प्रतीक कॉमरेड हरिहर

78 वी जयंती पर याद किए गए मजदूर आंदोलन के प्रतीक कॉमरेड हरिहर 
जे टी न्यूज़

बेगूसराय:-मजदूर आंदोलन के अगुआ कॉमरेड हरिहर को उनकी 78 वी जयंती पर 20 जनवरी बुधवार को गौरा एक अवस्थित बड़ी कुंआ पोद्दार भवन के प्रांगण में पार्टी का झंडा तोलन करके उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी का झंडा तोलन करते हुए तेघरा अंचल कार्यकारी मंत्री परमानंद सिंह ने कहा कि कॉमरेड हरिहर खेतिहर मजदूर आंदोलन को नेतृत्व दिया एवं आजीवन मजदूरों के हित के लिए लड़ते रहे। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य चंद्र भूषण सिंह उर्फ जुलुम ने कहा कि कॉमरेड हरिहर शोषित ,पीड़ित एवं गरीबों के हक के लिए हमेशा आंदोलनरत रहे साथ ही लाल झंडा के सच्चे सिपाही के रूप में आजीवन पार्टी के लिए संघर्ष करते रहे। संचालन करते हुए किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि कॉमरेड हरिहर पूरा जीवन क्रांतिकारी सामाजिक आंदोलन को समर्पित रहा। 1 वर्षों से किसानों के हक के लिए लड़े गए कृषि आंदोलन में किसानों ने जाति और धर्म की दीवारें को तोड़ दी। वर्तमान सरकार किसी न किसी रूप में किसानों को प्रताड़ित कर रही है. रबी की बुवाई में किसानों को डीएपी के लिए खून के आंसू बहाने पड़े, अब यूरिया की जरूरत है तो बाजार से यूरिया गायब, दूसरी ओर आवारा पशु किसानों की लहलहाती फसल को बर्बाद करने में लगी है सरकार हाथ पर हाथ धरकर के केवल तमाशा देख रही है। मौके पर शंभू पोद्दार, ललन कुमार, मिंटू कुमार, राम गरीब महतों, के अलावे भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वही गौरा शाखा सेक्रेटरी अमरनाथ राय उर्फ बबलू के नेतृत्व में झंडोत्तोलन कर कामरेड हरिहर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई अध्यक्षता रजनी कांत राय ने की। जबकि झंडोत्तोलन रिo सब इंस्पेक्टर राजनंदन राय द्वारा किया गया।श्रद्धांजलि सभा में सहायक शाखा सिक्वेटरी योगेंद्र पासवान , छात्र नेता अतुल राय अंजान, विपुल कुमार, सुनील राय, राम शंकर ठाकुर, लालबाबू ठाकुर, राजेश शर्मा, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, रामाधार पासवान, राजकुमार पंडित सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button