“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं के लिए निःशुल्क जांच व चिकित्सा लाभ: मंगल पांडेय
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं के लिए निःशुल्क जांच व चिकित्सा लाभ: मंगल पांडेय
Un aspecto interesante sobre la salud masculina es que muchos hombres experimentan problemas relacionados con la función sexual a lo largo de sus vidas. De hecho, se estima que una de cada cuatro personas que buscan tratamiento para esta condición son menores de 40 años. Aunque existen diversas causas para estos problemas, desde factores psicológicos hasta afecciones médicas, la conversación abierta sobre el tema es esencial para el bienestar. Algunos hombres pueden buscar tratamientos como el medicamento que se puede obtener al “, aunque es importante consultar a un médico antes de tomar cualquier decisión. La educación y el apoyo son fundamentales para abordar este tema común y sensible.
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
राज्य में यह अभियान केंद्र सरकार के सहयोग 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के सिविल सर्जन तथा मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक एवं प्राचार्य शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य में इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिसकी औपचारिक शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जानी है। अभियान के दौरान महिला स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु देखभाल, जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन, निक्षय मित्र अभियान, रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान राज्य के सभी सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर विभिन्न स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा आईजीआईएमएस, पटना में स्वास्थ्य संबंधी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

श्री पांडेय ने कहा कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनसे लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन शिविरों में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को विशेष टीकाकरण के साथ-साथ स्त्री रोग, बाल रोग और अन्य बीमारियों की जांच और उपचार से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सभी महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सकीय जांच और स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। रक्तचाप और मधुमेह जैसे गैर संचारी रोगों की जांच की जाएगी। साथ ही ईएनटी, दंत एवं नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होगी और जरूरतमंदों को चश्मा भी दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच और टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। एनीमिया की जांच, टेलीमेडिसिन सेवाएं, मुख, स्तन और ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अन्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों को विशेष परामर्श, दवा वितरण और एम्बुलेंस सेवाएं भी दी जाएंगी।

श्री पांडेय ने कहा कि अभियान के दौरान शिविरों में आने वाले सभी मरीजों का आभा आईडी से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा। 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही 591 स्थलों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए समर्पित स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लाभार्थी आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। इस अवसर पर श्री लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री यशपाल मीणा, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती छिरिड. वाई भूटिया, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री अमिताभ सिंह, माननीय स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।