स्मृति शेष पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद का पुण्य तिथि मनाई गई
स्मृति शेष पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद का पुण्य तिथि मनाई गई
जे टी न्यूज, खगड़िया: 21 सितम्बर को स्मृति शेष पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद का पुण्य तिथि,कई कार्यक्रम होगे,खगड़िया स्थानीय एनएसी रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में स्मृति शेष पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव का पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।ज्ञात हो कि
पूर्व राजेंद्र प्रसाद यादव जिले के मे मेघना,अलौली के निवासी हैं जो समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र कार्यस्थल रहा है और लोकपत्र हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रकाशक व संपादक सहित बिहार सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज उत्पाद एवं मध्य निषेध एवं जल संसाधन विभाग में मंत्री रह चुके हैं । स्मृति शेष डॉ राजेंद्र प्रसाद मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे,भगवत झा आजाद,डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के मुख्यमंत्री कल में मंत्री पद को सुशोभित करते हुए ईमानदार व्यक्तित्व राजनीति के चेतना के लिए चर्चित रहे । इस संबंध में सदर विधायक छत्रपति यादव ने जे एन ए को बताया कि 21 सितंबर को पुण्यतिथि के अवसर पर विदत्व आत्मा के लिए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा 21 सितंबर को 9:00 बजे से 2:00 बजे तक आध्यात्मिक आयोजन एवं 2:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक परिचर्चा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।उन्होंने कहा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।


