सड़क के नाम पर सस्ते दर पर किसानों की जमीनों को नहीं लेने देगी –किसान सभा
सड़क के नाम पर सस्ते दर पर किसानों की जमीनों को नहीं लेने देगी –किसान सभा

जे टी न्यूज, नौतन: बिहार राज्य किसान सभा नौतन प्रखंड के पुरंदर पुर गांव का सम्मेलन किसान सभा के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ गुप्ता तथा नौतन अंचल अध्यक्ष नंदलाल ठाकुर की उपस्थिति में हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार लगातार किसानों पर हमले कर रही है। किसानों को किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जा रही है। सुखाड़ का मार झेल रहे किसानों को फसल अनुदान देने की कोई योजना नहीं है।कृषि आधारित 20 चीनी मिले आज भी बंद है।नए उद्योग को चलाने की कोई योजना नहीं है। किसानों की जमीनों को कॉर्पोरेट के हाथों देने की योजना पर बिहार सरकार आज भी काम कर रही है

तमकुही मनुआ पुल तक बन रहे सड़क में किसानों की जमीनों को औने पौने भाव में सरकार लेना चाह रही है । किसान सभा किसानों की जमीनों को कॉर्पोरेट के हाथों में देने का लगातार विरोध करती रही है ।जब तक बाजार भाव के आधार पर मिलने वाले मूल्य का 4 गुना दाम सरकार नहीं देगी।तब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा।
सम्मेलन ने श्रीलाल ठाकुर को अध्यक्ष तथा हरिश्चंद्र शर्मा को सचिव चुना।

