जनसेवा से समर्पण तक – सांसद प्रदीप सिंह ने दी मिसाल

जनसेवा से समर्पण तक – सांसद प्रदीप सिंह ने दी मिसाल

जे टी न्यूज, अररिया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितम्बर) से 25 सितम्बर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत अररिया के लोकप्रिय एवं सीमांचल के एकमात्र भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने परिसर की सफाई में हिस्सा लिया और मरीजों से मिलकर सेवा भाव प्रकट किया।

 

*सांसद प्रदीप सिंह का संदेश*

 

सांसद ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सेवा, स्वच्छता और संवेदना पहुँचाना है।

उन्होंने कहा –

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन स्वयं सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उनकी प्रेरणा से हम सबको समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।”

 

*मरीजों से संवाद*

 

अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मिलकर सांसद ने उनका हालचाल पूछा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का असली उत्सव तभी सफल होगा, जब हम पीड़ितों और जरूरतमंदों की जिंदगी में उम्मीद और राहत पहुँचा सकें।

 

*वृक्षारोपण और स्वच्छता का संकल्प*

 

जिला अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण करते हुए सांसद ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

*हाइलाइट्स बॉक्स*

 

जिला अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण

 

सांसद की अगुवाई में स्वच्छता अभियान

 

मरीजों और परिजनों से सीधा संवाद

 

सीमांचल के एकमात्र भाजपा सांसद की अनूठी पहल

 

संदेश: “सेवा ही सच्चा उत्सव है”

 

 

अररिया जिला अस्पताल का यह कार्यक्रम केवल वृक्षारोपण और स्वच्छता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सेवा, समर्पण और संवेदना का जीवंत प्रतीक बन गया।

सांसद प्रदीप सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया कि सीमांचल में भाजपा की असली ताक़त केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा की संस्कृति है।

Related Articles

Back to top button