राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना मानसी द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना मानसी द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यूज, खगड़िया: राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना, मानसी (खगड़िया) द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती-महिलाओं को संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराना था।
इस अवसर पर आँगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने लोगों को संदेश दिया –
“बच्चों को सभी तरह के भोजन खिलाएँ,
उन्हें बुद्धिमान – ताक़तवर – तंदुरुस्त बनाएँ।”
कार्यक्रम के दौरान सुपोषित भारत – साक्षर भारत – सशक्त भारत के नारे के साथ सामूहिक जनजागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही प्रतिभागियों को संतुलित आहार की थाली का प्रदर्शन दिखाया गया, जिसमें अनाज, दाल, हरी सब्ज़ी, दूध, अंडा, फल आदि शामिल थे।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मानसी ने बताया कि बच्चों एवं माताओं में कुपोषण को रोकने के लिए प्रत्येक परिवार को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन उपलब्ध कराना आवश्यक है। विशेषकर गर्भवती एवं धात्री माताओं को समय पर अमृतपान (स्तनपान) कराना शिशु के लिए जीवनदायी है।
जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी, खगड़िया श्री नवीन कुमार ने अपने संदेश में कहा –
“पोषण ही स्वास्थ्य और विकास की नींव है। यदि बच्चे सुपोषित होंगे, तभी वे शिक्षित और सशक्त बन पाएँगे। प्रत्येक माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को सभी प्रकार के पौष्टिक भोजन दें और मातृ दुग्धपान को जीवन के पहले छह माह तक अनिवार्य बनायें।”
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ –
आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण थाली का प्रदर्शन।
माताओं को अमृतपान (स्तनपान) के लाभ की जानकारी।
बच्चों और महिलाओं में कुपोषण रोकने संबंधी शपथ ग्रहण।
“सुपोषित भारत – सशक्त भारत” थीम पर जनजागरूकता रैली।
इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि पोषण संबंधी जानकारी को घर-घर पहुँचाकर स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे।