बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के 6 ठिकानों पर छापा आय से अधिक संपति का मामला
बिजली विभाग के अधीक्षणश अभियंता के 6 ठिकानों पर छापा आय से अधिक संपति का मामला

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने समस्तीपुर में पदस्थापित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के पटना, सिवान और समस्तीपुर के हाउसिंग कम्प्लेक्स वास्तु विहार में जेडब्लू 6 सहित कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। उन पर आय से 2.74 करोड़ रुपये अधिक अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत, आर्थिक अपराध इकाई ने उक्त कार्रवाई की है। यह राशि उनकी वैध आय से करीब 78 प्रतिशत अधिक है। एमओयू की टीम ने बुधवार को एक साथ सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सूचना के सत्यापन के बाद आर्थिक अपराध थाना ने समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री विवेकानंद के खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोपों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जाता है मूल रूप से सीवान निवासी विवेकानंद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ज्ञात वैध आय 2,74,00,000/- (दो करोड़ चैहत्तर लाख) रुपये की तुलना में कहीं अधिक 4,87,30,343/- (चार करोड़ सतासी लाख तीस हजार तीन सौ पैतालीस) रुपये मूल्य की परिसंपत्ति अर्जित की है। जो उनके घोषित वैध आय से लगभग 77.84 प्रतिशत अधिक है।


