विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कई कार्यक्रम हुआ आयोजित
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्रतिभावान छात्र
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कई कार्यक्रम हुआ आयोजित
जे टी न्यूज, सुपौल :
विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 के अवसर पर “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” की थीम के अंतर्गत लॉर्ड बुद्धा कोशी फार्मेसी कॉलेज, सहरसा (बिहार) में एक भव्य एवं सारगर्भित कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा एवं फार्मेसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विशेषज्ञों ने समाज में फार्मासिस्ट की बढ़ती भूमिका, गुणवत्तापूर्ण दवा आपूर्ति, रोगी सुरक्षा तथा जनस्वास्थ्य में उनके योगदान पर विशेष चर्चा की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिवाकर नारायण पांडे (जी.एम.), डॉ. अर्जुन प्रसाद (मेडिकल विभाग), ऑरेलिया (प्राचार्य, नर्सिंग विभाग) तथा प्रो. डॉ. नियाज़ आलम (प्राचार्य, फार्मेसी विभाग) सहित कॉलेज के सम्मानित संकाय सदस्य प्रो. (डॉ.) एम.डी. सरफराज हुसैन, डॉ. अविनाश कुमार सिंह, डॉ. आर्या विद्याधरी, मोहम्मद सोहराब आलम, सुनील सिंन्हा सत्येन्द्र कुमार सिंह, मोहम्मद असद आलम, श्रीप्रकाश, डॉ. आलोक कुमार आदित्य, ओम्पी कुमारी, सुश्री सौम्या भारद्वाज, सत्यम प्रियदर्श शिवकांत ठाकुर, हिमांशु कुमार भारती, अखिल, अभिनव कृष्ण झा, शिंटू कुमार यादव, तथा अमरजीत कुमार गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा प्रदाता ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य परामर्शदाता, अनुसंधान सहयोगी और समाज के विश्वसनीय स्वास्थ्य रक्षक भी हैं। उन्होंने भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मेसी शिक्षा, नैतिक मूल्यों और नवाचार की अनिवार्यता पर बल दिया।
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्रतिभावान छात्र
-छात्राओं ने, जागरूकता भाषणों और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बनाया। उनकी सक्रिय भागीदारी और संकाय सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।यह कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने तथा फार्मेसी पेशे के महत्व को रेखांकित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना गया।





