जिला संगठन आयुक्त, सुपौल श्री संजय कुमार झा एकल यूज़ प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने में बेहतर सहयोग के लिए सम्मानित किया गया

जिला संगठन आयुक्त, सुपौल श्री संजय कुमार झा एकल यूज़ प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने में बेहतर सहयोग के लिए सम्मानित किया गया
जे टी न्यूज़

सुपौल : जिला संगठन आयुक्त, सुपौल श्री संजय कुमार झा को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा संचालित टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज बिहार के ब्रांड एंबेसडर, ऋतुराज ने प्लास्टिक वारियर्स टीम बिहार से जुड़कर एकल यूज़ प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने में बेहतर सहयोग एवं कार्य हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।श्री झा ने बताया कि सिंगल प्लास्टिक से होने वाले खतरों से बचाव एवं इसके बहिष्कार के लिए शिक्षा विभाग ने पहल शुरू की है सरकार के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने राज्य के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनिवार्य रुप से प्लास्टिक टीम का गठन करने एवं विद्यालय में 2 छात्र एवं छात्राओं को स्कूल कैंपस एंबेसडर नियुक्त करने का निर्देश दिया है ।इस परिपेक्ष में भारत स्काउट गाइड सुपौल के प्लास्टिक वेरिर्यस टीम के द्वारा के द्वारा विद्यालय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्लास्टिक टाइड टर्नर चैलेंज के संपूर्ण विश्व में प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने के लिए युवाओं के माध्यम से अभियान जारी है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा संचालित टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ।विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम के लिए सभी उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय में 15– 15 प्लास्टिक वेरिर्यस टीम का गठन करते हुए उच्च विद्यालय में 2 छात्र एवं 2 छात्रा तथा प्लस टू विद्यालय में 2 छात्र 2 छात्रा को विद्यालय स्तर पर टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज
केंपस एम्बेसडर नियुक्त करने का निर्देश दिए हैं। और प्लास्टिक मुक्त के लिए बच्चों के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर को एकल प्रयोग प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्यक्रम विद्यालय एवं उसके आसपास क्षेत्र के में प्लास्टिक विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । स्कूल कॉलेज में प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर चित्रकला, वाद -विवाद, स्लोगन भाषण जैसे विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र -छात्राओं में जागृति पैदा की जाएगी साथ ही साथ विद्यालय के आसपास में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी जन जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे

Related Articles

Back to top button