मानव श्रृंखला पूर्णरूपेण विफल…।

मानव श्रृंखला पूर्णरूपेण विफल…

ठाकुर वरुण कुमार, समस्तीपुर।

कल्याणपुर समस्तीपुर )::-बिहार सरकार द्वारा लगाया गया मानव श्रृंखला पूर्णरूपेण विफल रहा। बिहार सरकार ने करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया, वहीं कई जगहों पर अलग-अलग योजनाओं में रुपया अभी तक लोगों तक नहीं पहुंचा, लेकिन करोड़ों रुपए इस मानव श्रृंखला के लिए खर्च किए गए।

आखिरकार इन रुपयों का देनदार कौन है? कहीं ना कहीं यह सरकार भी जनता को लूट रही है। सरकारी विकास कार्यों में खर्च हुए हैं वह कहीं ना कहीं किसी आम नागरिक का ही है।

उनके पैसों का इस विकास सरकार में मानव श्रृंखला में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए, लेकिन सड़क पर कहीं भी कुछ भी नहीं दिखा। अर्थात यह सरकार दिखाना क्या चाह रही है? बिहार में शराब दिख तो नहीं रही है लेकिन बिक रही है, वहीं दूसरी तरफ दहेज भी बंद नहीं है तथा बाल विवाह निचले वर्ग में पुरजोर पर है 13 साल 14 साल के बच्चियों की शादी कर दी जा रही है और सरकार इन सभी क्षेत्रों में अपनी सफलता दिखा रही है, आखिर किस विश्वास पर? पिछले 1 महीने से पूरे के पूरे सरकारी तंत्र इस मानव श्रृंखला में व्यस्त रहे हैं, सारा कार्य बाधित रहा है, फिर भी यह मानव श्रृंखला पूरी तरह से विफल रही है। आखिर इसका दोषी कौन है?

वहीं कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं में बहुत उत्साह देखा गया और बहुत ही उत्साह के साथ प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी शारदा साहनी और उनकी सेना दल बल के साथ बहुत ही उत्साह से इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया। वहीं और प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार पत्रकारों को देखकर भागते नजर आए।

Related Articles

Back to top button