प्री-पीएचडी साक्षात्कार परीक्षा में बतौर पर्यवेक्षक भाग लिए
प्री-पीएचडी साक्षात्कार परीक्षा में बतौर पर्यवेक्षक भाग लिए
जे टी न्यूज, मुंगेर: शनिवार को, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में अपने मार्गदर्शन में एक शोधार्थी का आयोजित प्री-पीएचडी साक्षात्कार परीक्षा में शामिल हुए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश्वर यादव, डाॅ मुकुल बिहारी वर्मा, डाॅ रघुवीर रंजन, डाॅ नीतू कुमारी, शोधार्थी सिद्धार्थ, केशव, संदीप चौधरी, सुनील कुमार,सुजीत कुमार पासवान, नवचयनित सहायक प्राध्यापक डाॅ मोना कुमारी, प्रधान सहायक ध्रुव प्रसाद यादव, विकास कुमार आदि उपस्थित थे। विदित हो डाॅ राय सम्प्रति विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में एशोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

नियमानुसार कुलसचिव पद पर कार्यरत रहने के दौरान शैक्षणिक अथवा शोधकार्य नहीं कर सकते हैं परन्तु पूर्व से जो शोधार्थी पंजीकृत /रजिस्ट्रड हैं उनकी सारी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अधिकृत हैं। इसतरह अभी चार शोधार्थी डाॅ राय के मार्गदर्शन में रजिस्टर्ड हैं।


