बिस्फी में रबी महोत्सव फ्लॉप, बैठक में किसान नदारद

बिस्फी में रबी महोत्सव फ्लॉप, बैठक में किसान नदारद

जेटी न्यूज बिस्फी।

बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में रबी महाअभियान 2021-22 के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आत्मा अध्यक्ष कृष्ण देव यादव , बीएओ विश्वनाथ प्रसाद ,कृषि समन्वयक मो.जुबेर एवं बिनोद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएओ विश्वनाथ प्रसाद ने किसानों को बैज्ञानिक विधि से खेती करने का सलाह किसानों को दी ।उन्होंने सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर दिए जाने वाले चना ,मसूर एवं गेंहू के बीज के बारे में भी लोगो को विस्तृत रूप से जानकारी दी । बैज्ञानिक प्रभात कुमार ने जुताई से लेकर बीज बुआई तक कि जानकारी रबी महोत्सव में उपस्थित किसानों को दी ।

वंही प्रशिक्षक रामसुंदर महतो ने कहा कि मिथिलांचल की धरती में बहुत ताकत है । किसान अपने मेहनत और लगन से दलहन ,तेलहन एवं बिभिन्न प्रकार के सब्जी का खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं ।उन्होंने कहा कि यह साबित हो गया है कि रसायनिक खादो एवं किटनास्को के अत्यधिक प्रयोग से जहां मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट गई है वही उत्पादित अनाज फल एवं सब्जियों की गुणवत्ता बिल्कुल घट गई है । अब जैविक खेती अपनाने की जरूरत है।जबकि प्रशिक्षक शिवकुमार चौपाल ने कहा की लोग पुरानी किस्में के अनाज एवं सब्जियां को ढूंढ रहे है। मछलियां भी पुरानी किस्म की ही खोजी जा रही हैं ।उन्होंने बताया हालिया अतिवृष्टि के कारण इस बार गहरी जमीन में कुछ लेट से दलहन एवं गेहूं की फसलें लगाई जा सकती।मौके पर बन विभाग के कर्मी रविन्द्र यादव ने बिभिन्न तरह के पौधे लगाने हेतु किसानों को प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि पौधरोपण को लेकर सरकार के अनुदानित दर पर पौधे दिए जा रहे है । कार्यक्रम को कृषि समन्वयक मो.जुबैर ,एटीएम बिनोद यादव ,किसान सलाहकार अभिनाष झा, सुनील राम ,अविनाश कुमार ,बिंदेश्वर झा ,अरुण कुमार भारती ,मो.अरमान ने भी संबोधित किया । इस रबी महोत्सव में किसानों के बदले प्रखंड या अंचल ऑफिस अपने कार्यो से आने बाले लोगो को ही बैठाया गया था ।रबी महोत्सव कार्यक्रम के लिए कृषि विभाग के द्वारा बृहत ढंग से प्रचार प्रसार नही किये जाने के कारण इक्के दुक्के किसान ही बैठक में दिखे गए ।

Related Articles

Back to top button