कुडियारी नहर पुल से अज्ञात शव बरामद
कुडियारी नहर पुल से अज्ञात शव बरामद

जेटी न्यूज़ करगहर (रोहतास) : रोहतास जिला अंतर्गत करगहर थाना क्षेत्र के कुडियारी नहर से 30.9.2025 को एक अज्ञात शव पुलिस को बरामद हुआ। जिसकी पहचान हेतु सभी थाना सोशल मीडिया पर शव का फोटो भेजते हुए पहचान कराई गयी। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि उक्त सूचना पर डेहरी वार्ड नंबर 35 से एक महिला अपने परिजन के साथ आई जिन्होंने अपना नाम मंजू देवी बताई शव की पहचान अपने बेटे प्रकाश कुमार उम्र 35 वर्ष पिता जयप्रकाश प्रसाद ग्राम डेहरी वार्ड नंबर 35 थाना डेहरी नगर जिला रोहतास के रूप में की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कागजी कार्रवाई करते हुए उक्त शव को परिजनों एवं पुलिसकर्मी के साथ पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल सासाराम भेजा गया। परिजनों के द्वारा बताया गया कि रविवार के दिन स्नान करने के दौरान नहर में डूब गया था जिसे हमलोग ढूंढ रहे थे। वही करगहर थाना कांड संख्या 315/25 धारा 126(2)115(2)109/352 बीएनएस के प्राथमिक अभियुक्त टुनटुन चौधरी पिता बिंद चौधरी ग्राम अरुहीं टोला थाना करगहर जिला रोहतास को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। मामले की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय द्वारा प्राप्त हुआ है।


