शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर रहिका प्रखंड कार्यालय पर होगा प्रदर्शन – मनोज   

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर रहिका प्रखंड कार्यालय पर होगा प्रदर्शन – मनोज

डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने का काम कर रही है – दिलीप झा

जे टी न्यूज, मधुबनी.

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) मधुबनी रहिका लोकल कमिटी की बैठक पार्टी मार्क्सवादी भोगेंद्र भवन कार्यालय में आयोजित हुई, बैठक में पर्यवेक्षक सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव एवं सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा मौजूद रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता भागवत यादव ने किया, बैठक में नेताओं ने विस्तार से चर्चा किए। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि विहार में जन संघर्षों को तेज करना होगा उन्होंने कहा कि विहार के जनता के मुख्य सवाल शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार है और इन सब सवालों पर सरकार पुरी तरह फेल हो चुका है, भाजपा जदयू दोनों चुनाव के समय जनता से अपनी घोषणा में वादा करते हैं कि लोहट,सकड़ी सहित रैयाम में नया चीनी मिल के साथ सुता मिल चमड़ा उद्योग को चालू करने का वादा भूल जाते हैं और आज तक चालू नहीं हो पाया, दुसरी तरफ देश के उद्योगपतियों को मुफ्त में जमीन देने का काम किया जा रहा है, विहार सबसे पिछड़ा हुआ राज्य है विहार के मुख्यमंत्री अपने घोषणा के मुताबिक 92 लाख परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपए देने की बात कही जो आज तक पुरा नही कर पाए, यहां के नौजवान दुसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं, दुसरी तरफ किसानों की एम एस पी नहीं मिल रहा है, उनके ऋण माफ करने की आवश्यकता है, डबल इंजन सरकार जनता को ठगने का काम रहा है, इस बार जनता मोदी नीतीश के झांसे में नहीं आने वाले हैं जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाने का काम करेंगे। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि विहार में डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार और अपराध में डुबा हुआ है मोदी जी और नीतीश कुमार बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं, विहार में नौजवान बेरोजगारों की लम्बी फौज खड़ा हो गया है तत्काल नौजवानों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की आवश्यकता है, डबल इंजन सरकार के पास विहार की जनता को हर हाथ को काम देने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है , किसानों के ऋण और महिलाओं के ग्रुप ऋण को माफ करने की आवश्यकता है ताकि विहार के लोग अपनी विकास कर सके और आत्मनिर्भर हो सके। सीपीएम के रहिका लोकल कमिटि के सचिव सोनधारी यादव ने कहा कि रहिका प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, सभी पंचायत के नल जल योजना को चालू करने,सुखा से प्रभावित परिवारों को 25 रुपए फसल क्षति का मुआवजा देने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भूगतान करने, जमीन सर्वे एवं परिमार्जन से पहले किसानों को सभी कागजात उपलब्ध कराने एवं अन्य सवालों को लेकर 6 अक्टूबर 2025 को रहिका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन एवं विशाल सभा का आयोजन होंगे जिसमें किसान मजदूर नौजवान महिलाओं की भागीदारी होगी। बैठक को भागवत यादव,अरुण कुमार यादव, हरिहर नाथ झा, विनोद कुमार यादव,मो अख्तर, नारायण पासवान परेखन यादव सहित अन्य नेताओं ने विचार व्यक्त किए, बैठक में सभी नेताओं ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की।

Related Articles

Back to top button