चोरी के दो मामलों का खुलासा, एक गिरफ्तार जेटी न्यूज़ समस्तीपुर :

चोरी के दो मामलों का खुलासा, एक गिरफ्तार जेटी न्यूज़ समस्तीपुर :

 

समस्तीपुर एसपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही के सकलदेव सहनी के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, चोरी की घटना के दौरान पहना गया कपड़ा, चोरी करने में प्रयुक्त बैग व प्रयुक्त टूल किट, एक पीलास, एक छोटा खंती और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को एसपी ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बीते 27 सितंबर की रात हलई थाना क्षेत्र के लरूआ निवासी चंदन साह की मोबाइल दुकान का शटर और ताला काटकर अज्ञात चोरों ने मोबाइल, नगद और अन्य सामान की चोरी कर ली थी। इस संबंध में हलई थाना में कांड दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पटोरी एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। मानवीय आसूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने चोरी गए सामान के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही उसने यह भी कबूल किया कि 28 सितंबर को दर्ज हलई थाना में दर्ज कांड संख्या 176/25 (वेंकटनेश नारायण, साकिन पुरूषोतमपुर के घर में चोरी की घटना) में भी वह शामिल था। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से दोनों मामलों का सफल खुलासा हो गया है। वहीं घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button