डॉo एनके आनंद बने फ़्यूचरिंग स्पोर्ट्स बिहार के प्रेसिडेंट

डॉo एनके आनंद बने फ़्यूचरिंग स्पोर्ट्स बिहार के प्रेसिडेंट


कार्यालय, जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। गुरुवार को आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में डॉ एनके आनंद को फ़्यूचरिंग स्पोर्ट्स कमिटी द्वारा प्रेसिडेंट मनोनित किया गया। इस अवसर पर डॉo आनंद ने कहा खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है।

जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है।इस मौके पर फ़्यूचरिंग स्पोर्ट्स के चेयरपर्सन मनीष कुमार, बिहार फुटबॉल के कोच तरुण कुमार और फ़्यूचरिंग स्पोर्ट्स के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button