इंजीनियर मो शाहजहांपुर अख्तर बने राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव
इंजीनियर मो शाहजहांपुर अख्तर बने राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव
जे टी न्यूज, समस्तीपुर

पूर्व मुखिया मोo इरशाद अख्तर के पुत्र ईo मोo शाहजहां अख्तर को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बनाये गये हैं. इनके मनोनयन से राजद परिवार में खुशी की लहर है. राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त करते हुकहा है कि शाहजहाँ के नेतृत्व में पार्टी का संगठन मजबूत होगा. उनके कुशल नेतृत्व से पार्टी उत्तरोत्तर विकास करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभा सीटों पर भारी मतों से पार्टी प्रत्यासियों की जीत होगी. मो शाहजहांपुर का मनोनयन राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोo अली अशरफ फातमी ने किया है l ईo मोo शाहजहां अख्तर के मनोनयन पर वरीय राजद नेता मदन राय, वरीय नेता हरिश्चंद्र राय, पूर्व मुखिया मोo इर्शाद अख्तर, जिला पार्षद हेमंत यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, पैक्स अध्यक्ष नागमणि, जिला महासचिव राकेश कुमार राय, राजद नेता श्याम कुमार, कन्हैया यादव, मोo सद्दाम, रामनाथ राय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए ईo मोo शाहजहां अख्तर को बधाई दी है l


