एसजीएफआई जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

डीएम रोशन कुशवाहा ने किया शुभारंभ, तीन हजार से अधिक खिलाड़ी को दिलाई शपथ

एसजीएफआई जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

डीएम रोशन कुशवाहा ने किया शुभारंभ, तीन हजार से अधिक खिलाड़ी को दिलाई शपथ

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : खेल विभाग, शिक्षा विभाग, खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान में मंगलवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ. सभी बीस प्रखंडों के लगभग 3000 से अधिक अंडर-17 बालक-बालिका प्रतिभागियों के बीच खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधीकारी रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात डीएम ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों में जो उत्साह दिख रहा है, वह सराहनीय है. मेरी अपेक्षा है कि आप सभी खेल भावना, अनुशासन और परस्पर सम्मान के साथ खेलेंगे. हार-जीत से अधिक आपके संस्कार और दृष्टिकोण महत्वपूर्ण हैं. मुझे विश्वास है कि आप अपने प्रदर्शन से इस प्रतियोगिता को यादगार बनाएंगे. इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने डीएम को सर्वप्रथम खेल बैच लगाकर उनका स्वागत पौधा व स्मृति चिन्ह देकर किया. अवसर पर स्काउट एंड गाइड के बैंड बाजे की धुन पर विभिन्न प्रखंडों से आए स्कूली बच्चों ने मनमोहक मार्च पास्ट किया जो आकर्षण का केंद्र रहा. उ.वि कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले बच्चों को अनुशासन एवं खेल भावना के तहत खेलने की शपथ दिलाई.

 

इस अवसर पर डीएसओ श्री शर्मा ने कहा कि खेल का मुख्य संदेश व्यक्तित्व का विकास एवं अनुशासन है. मौके पर खेल कार्यालय के सहायक वरुण कुमार सिंह के अलावे विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए अंडर 17 आयु वर्ग के 100 मीटर बालिका दौड़ को विसल मार कर डीएम ने खेल को विधिवत शुरु कराया. जिला खेल विभाग के अनुसार प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, योगा, कुश्ती एवं ताइक्वांडो के खेल 17 खेल विधा होंगे. और इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी प्रमंडल स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद मौजूद खिलाड़ियों शिक्षकों और अभिभावकों को स्वीप कोषांग के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. संचालन प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए 100 मीटर फर्राटा दौड़ बालिका वर्ग में बिरसिंहपुर की शालू सिंह, डीएभी की सुहानी कुमारी एवं वारिसनगर की वर्षा कुमारी ने क्रमश गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. वहीं बालक वर्ग में बिरसिंहपुर के फैजान अली, पटोरी के हरिओम एवं हसनपुर के ज्योतिरादित्य ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह 800 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में पटोरी की रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, जगतसिंहपुर की प्रिया कुमारी ने द्वितीय एवं रोसड़ा की नीलम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Thnx बालक वर्ग में डीएभी के सीमांत कुमार, आरएसबी के अमन कुमार और पटोरी के अमृत कुमार ने क्रमश गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. वही 1500 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आरएसबी के अमन कुमार, डीएवी के निशांत कुमार, रोसड़ा के अंशु कुमार और बालिका वर्ग में मगरदही की राजनंदनी कुमारी, बिरसिंहपुर की सृष्टि कुमारी एवं रसलपुर की रिया कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा अंडर 17 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के ओपन ट्रायल में प्रतिभागी खिलाड़ियों से बारी-बारी से गेंदबाजी, बल्लेबाजी एवं क्षेत्ररक्षण के जरिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई.

Related Articles

Back to top button