पप्पू डोम ने राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को छठ पर्व के अवसर पर सूप भेंट किया

पप्पू डोम ने राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को
छठ पर्व के अवसर पर सूप भेंट किया

जे टी न्यूज़, खगड़िया(गीता कुमार):
छठ पर्व के शुभ अवसर पर पप्पू डोम अपने दर्जन महादलित कार्यकर्ता को लेकर खगड़िया से पटना गए और राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को छठ पर्व के शुभ अवसर पर सूप भेंट किया और राजद के प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान को भी शुप का सौगात दिया राजद के प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह को भी सुप का भेट किया और बाजा शहनाई लेकर उन्होंने 10 नंबर सर्कुलर रोड गरीबों के आवाज अछूतों का नेता लालू प्रसाद यादव के आवास पर जाकर हर साल की भांति इस साल भी सूप देने का काम किया और वही मलिक समाज ने प्रतिज्ञा किया

कि हम लोग प्रदेश के तमाम दलित समाज मलिक समाज एक होकर तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में तेजस्वी का सरकार बनाएंगे और भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे तेजस्वी यादव ने जो वादा किया की सरकार बनने के बाद दवाई कमाई सिंचाई कार्रवाई सुनवाई होगी सभी दलित जनमानस को हक अधिकार मिलेगा दर्जनों साथी लेकर उपस्थित हुए दिनेश दास, छोटेलाल दास, बुद्ध सदा, राजू कुमार, ऋण देवी ,शैंपू देवी ,चंदन मलिक, रंजित मल्लिक ,सिकंदर मलिक, सहित दर्जनों मलिक परिवार साथ में मौजूद थे

Related Articles

Back to top button