बेरोजगारी दूर करने के लिए महागठबंधन की सरकार बनायें-तेजस्वी यादव
बिहार को नीतीश चाचा नहीं मोदी और अमित साह चला रहें हैँ : मुकेश सहनी
बेरोजगारी दूर करने के लिए महागठबंधन की सरकार बनायें-तेजस्वी यादव
बिहार को नीतीश चाचा नहीं मोदी और अमित साह चला रहें हैँ : मुकेश सहनी

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:राजद नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों से बेरोजगारी की समस्याओं को दुर करने के लिए बिहार चुनाव मे आपार बहुमत देकर महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।
श्री यादव शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के रायपुर मे उजियारपुर से राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के पक्ष मे एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एनडीए सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि नीतीश कुमार की 20 वर्षो के शासनकाल मे बिहार से बेरोजगारी की समस्या दूर नहीं हुई है। जिसके कारण यहां के युवा एवं मजदूर रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रदेशों मे पलायन कर रहे है

तेजस्वी ने कहा की जब हम नीतीश चाचा के साथ सरकार मे थे तब युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं थी जिस पर पलटू चाचा ने कहा था पैसा कहां से लाएगा अपने बाप के घर से देगा, फिर भी मैंने पाँच लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का काम किया, उन्होंने कहा की बिहार सरकार को दो गुजरती चला रहा है क्यूंकि चाचा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है अब उन्हें भूलने की भयंकर बीमारी हो गया है,सभा को वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी,माकपा विधायक अजय कुमार एवं राजद के एमएलसी कारी शोयब, आईपी गुप्ता, एमएलसी उर्मिला ठाकुर, अरविन्द सहनी,समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।


