फाइनल मुकाबले में मुरलीगंज लायंस ने पैंथर्स को 7 विकेट से हराया  

फाइनल मुकाबले में मुरलीगंज लायंस ने पैंथर्स को 7 विकेट से हराया

जे टी न्यूज, मुरलीगंज, मधेपुरा

 

शहर के बीएल उच्च विद्यालय मैदान पर रविवार को मुरलीगंज प्रीमियर लीग द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस टूर्नामेंट में रोमांच का माहौल देखने को मिला। दस–दस ओवर के चार मैचों वाले इस टूर्नामेंट में मुरलीगंज की तीन टीमें मुरलीगंज पैंथर्स, मुरलीगंज लायंस और मुरलीगंज स्ट्राइकर्स ने हिस्सा लिया। आयोजनकर्ताओं ने मैच के क्रम के बारे में बताया कि पहले मैच में पैंथर्स ने लायंस को हराया, दूसरे मैच में स्ट्राइकर्स ने पैंथर्स को मात दी, तीसरे मैच में लायंस ने स्ट्राइकर्स को हराया। वहीं इन मुकाबलों के बाद फाइनल में मुरलीगंज पैंथर्स और मुरलीगंज लायंस आमने–सामने थे। टॉस जीतकर लायंस ने गेंदबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 10 ओवर में 139 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और सिर्फ तीन विकेट खोकर नौवें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।

फाइनल मुकाबले के हीरो रहे रौशन पटवे, जिन्होंने मात्र 30 गेंदों में 88 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रोशन पटवे को मैन ऑफ द सीरीज का भी ट्रॉफी दिया गया। अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मानव सिंह, एमपी क्लासेज एवं एमपी पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार, वेलडन फ्यूचर स्कूल के निदेशक अशोक वर्मा के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं विजेता टीम को सुजीत जायसवाल के द्वारा 5100 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ई. गुंजन कुमार के द्वारा 3100 रुपए की राशि प्रदान की गई। पूरे मैच में कमेंट्री दिलखुश यदुवंशी और बच्चन ने किया। स्कोरर की भूमिका में लोकनाथ रहे। निर्णायक रहल भानु एवं नीरज कुमार बंटी रहें l वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन से खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button