भारतीय स्टेट बैंक भराही के द्वारा रविवार के दिन चलाया समूह ऋण कार्यक्रम

भारतीय स्टेट बैंक भराही के द्वारा रविवार के दिन चलाया समूह ऋण कार्यक्रम

 

जे टी न्यूज़/मनीष कुमार

मधेपुरा :- रोज रविवार के दिन भारतीय स्टेट बैंक बराही बाज़ार शाखा के द्वारा रविवार को महिलाओं के सर्व निर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 20 समूह को जिसमें 250 महिलाओं को इश्का लाभ मिला सभी ऐसे समूह का लिंकेज किया गया। आज के दिन मूल रूप से जीविका का कार्य किया गया आज के लिंकेज में एक करोड़ रुपया का ऋण किया गया। शाखा प्रबंधक मेराज अहमद ने बताया कि आज समूह का लिंकेज किया गया है जीविका दीदी हर छेत्र में आगे बढ़ रही है सभी दीदी से शाखा प्रबंधक मेराज अहमद ने सभी तरह कि जानकारी प्राप्त किया दीदी को भी आज संतोष जनक अपना बात किया गया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि जीविका दीदियों को ऋण लिंकेज प्रोग्राम के लाभ से अवगत कराया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उत्साह दिया गया।

 

बीके भावनंद यादव ने कहा कि समूह कि दीदी ऋण लेकर अपना बिजनेस अच्छा ढंग से करते हैं आ रहे हैं आज जिविका से जुड़ा सभी दीदी को इश्का लाभ मिलता हैं। आज के दिन सेवा प्रबंधक मोहमद जाकिर हुसैन ने भी जिविका दीदी से सम्बन्धी कार्य में लगे रहे । मौजूद जिविका दीदी एवं भाई , बैंक मित्रा किरण कुमारी, एमआरपी मदनपुर प्रभाष कुमार, वीआरपी अनिल आर्य,बीके विवेक कुमार,बीआरपी संजय ऋषिदेव,सीएम नमिता कुमारी, सीएम सुष्मिता कुमारी,सीएम सबिता कुमारी,सीएम रीना देवी सीएम अंशु गुप्ता, शआदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button