चयनित छात्र- छात्राओं को प्रधानाचार्य प्रो० मुश्ताक अहमद ,प्रो० मंजू राय द्वारा किया गया पुरस्कृत

चयनित छात्र- छात्राओं को प्रधानाचार्य प्रो० मुश्ताक अहमद ,प्रो० मंजू राय द्वारा किया गया पुरस्कृत

जे टी न्यूज़, दरभंगा : सीएम कॉलेज, दरभंगा के सेमिनार हॉल में इंग्लिश लिटरेसी सोसाइटी, अंग्रेजी विभाग ने क्रमशः 6-12-2023 एवं 12-12-2023 को आयोजित एक्सटेंपर स्पीच कंपटीशन तथा एलोकेशन स्पीच फीमेल एजुकेशन इन कंटेंपरेरी इंडिया मैं चयनित छात्र- छात्राओं को कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० मुश्ताक अहमद तथा विशिष्ट अतिथि प्रो० मंजू राय, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग एलएन मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि महाविद्यालय का काम केवल यह नहीं है की छात्र -छात्राएं अपने पाठ्यक्रम तक सीमित रहें बल्कि छात्र -छात्राओं के अंदर जो टैलेंट है उनके अंदर जो क्षमता है उसको उजागर करने का भी अवसर मिलना चाहिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हमारे छात्र -छात्राओं के अंदर जो बोलने की क्षमता है या किसी विषय को समझने की क्षमता है उन दोनों में वह कितने सक्षम है जिन छात्र -छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला है और जितने छात्रों ने इसमें भाग लिया वह सभी को बधाई देता हूं कि उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रमाण पेश किया है प्रोफेसर अहमद ने अंग्रेजी विभाग के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया कि आप ऐसे समय में जब परीक्षा का संचालन, कक्षाओं का संचालन हो रहा है छात्राओं के अंदर जो प्रतिभा है उसको उभारने के लिए भी इस तरह का कार्यक्रम किया है उन्होंने कहा कि आज का युग केवल और केवल टैलेंट का है जब तक छात्र अपने अंदर के टैलेंट के बुनियाद पर आगे नहीं बढ़ेंगे उन्हें सफलता नहीं मिलेंगी क्योंकि आज भूमंडलीकरण का दौर है और इस दौर में जितने भी छात्र हैं और जिस क्षेत्र में वह जाना चाहते हैं उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं से गुजरना होगा और इस प्रतिस्पर्धा के दौड़ में वह केवल अपनी योग्यता के बल पर ही कामयाब हो सकते हैं इसीलिए महाविद्यालय का काम यह भी है कि हमारे जो छात्र यहां पढ़ने आते हैं उनके अंदर कंपटीशन की भावना, प्रतियोगिता की भावना पैदा करना है यह कार्यक्रम इसका प्रमाण है कि हमारे छात्रों ने इसमें भाग लेकर के इस प्रतिस्पर्धा में अपने को साबित किया है कि उनके अंदर जो प्रतिभा है उसकी बुनियाद पर वह आगे बढ़ सकते हैं। पुरस्कृत छात्र-छात्राओं में एक्स्टेंपर स्पीच कंपटीशन में स्नातक सेमेस्टर 1 की प्राची सिंह ने प्रथम, सफीना ने द्वितीय तथा नूर फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही डिग्री 2 के पुरस्कृत छात्र-छात्राओं में निरंजन कुमार ने प्रथम, सेलिना ने द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एलोकेशन स्पीच कंपटीशन में डिग्री 2 कि शालिनी तथा पीजी सेमेस्टर 1 की नैनसी प्रिया ने प्रथम, सेलिना ने द्वितीय तथा स्नातक सेमेस्टर 1 की प्राची सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

रेगुलर छात्र-छात्राओं के रूप में पुरस्कृत स्नातक सेमेस्टर 1 की नूर फातिमा, डिग्री 2 की निधि कुमारी, डिग्री 3 की सोगरा तथा पीजी सेमेस्टर 3 की वंदना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुबरता कुमार दास के नेतृत्व में इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर अर्चना कुमारी ने किया । वहीं वेलकम स्पीच डॉक्टर तनीमा कुमारी ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर साम्भवी ने किया। डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर इब्राहिम शेख तथा उम्मे सलमा ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम के सुचारू संचालन में सहभागिता किया । विभाग के सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया।

Related Articles

Back to top button