बेटियां परिवार की नींव हैं
बेटियां परिवार की नींव हैं
y
जे टी न्यूज, खगड़िया : जिला के सदर प्रखंड सभागार में विश्व बाल दिवस के अवसर पर डीपीओ आई.सी.डी. एस अमृता रंजन के द्वारा बताया गया कि बेटियां परिवार की नींव हैं। उन्हें सही से सींचें, पढ़ने-बढ़ने का पूरा मौका दें। उनके बचपन को खिलने दें। बेटियों को बेटों से कमतर आंकने की कभी गलती न करें। आज हर क्षेत्र में वे बेटों की बराबरी कर रही हैं। वे धरा से आसमान तक अपना परचम लहरा रही हैं। आप खुद एक बेटी रह चुकी हैं। ऐसे में आप अपनी पूरी जवाबदेही निभाएं। बेटियों को इसके लिए शुरू से ही बेहतर माहौल दें। उनके द्वारा उपस्थित माताओं से कहा गया कि बेटियों के प्रति समाज और परिवार को मानसिकता बदलने की जरूरत है। हम जिस तरह बेटों के लिए बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराते हैं, वही सुविधा और पूरा मौका बेटियों को भी मिलनी चाहिए। तभी समाज संतुलित और समृद्ध बनेगा। समाज में बदलाव तभी आएगा जब प्रत्येक परिवार अपनी सोच बदलकर बेटी को पर्याप्त अवसर देगा। बेटी पढ़ेगी, तभी परिवार और समाज आगे बढ़ेगा। यह देश के विकास के लिए भी जरूरी है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम के डीपीएम विजय कुमार के द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में उपस्थित सभी महिलाओं को विस्तार से बताया गया। सीडीपीओ सदर के द्वारा माताओं को बेटियों के विकास, पोषण और शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अभी भी समाज में कुछ लोग बेटियों के प्रति भेदभावपूर्ण सोच रखते हैं, लेकिन सरकार की योजनाओं और जागरूकता कार्यक्रमों से स्थिति में तेजी से बदलाव आ रहा है। सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के काम किए हैं। जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके l जेंडर विशेषज्ञ आशुतोष कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 के बारे में विस्तार से बताया गया। जेंडर स्पेशलिस्ट प्रीति कुमारी के द्वारा परवरिश योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में बताया गया एवं इस योजना के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लाभ को बताया गया। जिला मिशन समन्वयक आशुतोष कुमार के द्वारा कार्यक्रम के दौरान बताई गई सभी योजनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुये बताया गया कि महिला सशक्तिकरण कार्यालय आकर भी महिलाएं अपनी समस्या को रख सकते हैं और उन समस्या के निराकरण हेतु महिला एवं बाल विकास खगड़िया के सभी कर्मी हर संभव कोशिश करेंगे l
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समाप्त किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस खगड़िया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, खगड़िया सादर, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, सदर प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थे।


