गढ्ढ़े में पलटा बालू लदा ट्रक, बाल बाल बचे चालक-खलासी गड्ढों में तबदील होने से बराबर होती है दुर्घटना

गढ्ढ़े में पलटा बालू लदा ट्रक, बाल बाल बचे चालक-खलासी
गड्ढों में तबदील होने से बराबर होती है दुर्घटना

विष्णु देव यादव की रिपोर्ट

मधुबनी ::-जिले के जयनगर के पीठवाटोल और बाजार समिति के बीच स्थित पॉवर ग्रिड के पास एनएच-227 पूर्व नाम एनएच- (104) पर ट्रक पलट गई है। ट्रक में बालू भरा हुआ था और जयनगर से देवधा की ओर यह ट्रक जा रही थी। इसी क्रम में पॉवर ग्रिड के पास पलट जाने से यह घटना हुई है।हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और ड्राइवर बाल-बाल बचा। ट्रक उत्तर प्रदेश(यूपी) की है और इसका नम्बर UP78CT-7361 है। पिछले वर्ष विनाशकारी बाढ़ आने के कारण यह एनएच कई जगहों पर टूट गया था जिसे किसी तरह काम चलाया जा रहा है और हमेशा इस तरह की घटना की आशंका बनी रहती है और कई बार घटनाएं हुई भी है।

सड़क बहुत ही जर्जर है और एकबारगी देखने से कोई नहीं कह सकता कि यह ट्रक और बस इत्यादि के चलने लायक भी है।बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए यह लाइफलाइन के समान है। यह एनएच पूर्वी चंपारण के चकिया से शुरू होकर सीतामढ़ी, जयनगर होते हुए नरहिया तक जाती है लेकिन इसकी बदहाली दूर करने पर कभी किसी का ध्यान नहीं गया, जबकि नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के समानांतर होने के कारण इसका सामरिक महत्व भी है।

Related Articles

Back to top button