जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न के लिए जिला उप विकास आयुक्त ने जिला वासियों को दी बधाई। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में दोनों लोकसभा क्षेत्र का आम निर्वाचन 2019 के चौथे चरण के मतदान समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आज डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा एवं आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 60% मतदान हुआ है और समस्तीपुर में 61% मतदान हुआ है। वहीँ आरक्षी अधीक्षक ने कहा की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एक चालक समेत एक गाड़ी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जूट मिल बंद होने के कारण मजदूरों ने भागीरथपुर पंचायत के मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार किया है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा बहुत समझाने बुझाने के बाद भी मतदाता ने मतदान करने को राजी नहीं हुआ। जिस कारण मतदान केंद्र पर मतदान नहीं हो सका। समस्तीपुर समाहरणालय में डीडीसी एवं एसपी ने चुनाव के उपरांत प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को उक्त जानकारी दी।
*बाईट:-* डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा।