विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जे टी न्यूज, खजौली : प्रखंड क्षेत्र के कसमा मरार उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बीडीओ लवली कुमारी के नेतृत्व में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से बीडीओ लवली कुमारी,एचएम सुभाष कुमार सरहान, शिक्षक राशेन्द्र सहनी, कारीराम यादव,सुरेश कुमार यादव,सेवा निवृत्त शिक्षक जगदीश सिंह,विद्यालय शिक्षा समिति सचिव कविता कुमारी, शिक्षा समिति अध्यक्ष काजल कुमारी,

शिक्षिका नीलम कुमारी,निधि कुमारी, नेहा कुमारी, मौसमी कुमारी द्वारा किया गया. शिक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने 9 से 12 वर्ग के छात्र,छात्राओ एव अभिभावकों को शिक्षा संवाद के जरिये बिहार सरकार से विभिन योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में पठन पाठन कर रहे छात्र,छात्राएं को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,बिहार शताव्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृति योजना, फ्री – मैट्रिक छात्रवृति योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य की बारीकी से छात्र,छात्राएं एव अभिभावक को जानकारी दी.वही विद्यालय के एचएम प्रभास कुमार सरहान ने कहा कि शिक्षा विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु बिहार सरकार द्वारा शिक्षा संवाद के जरिये छात्र एव उनके अभिभावक को जानकारी देकर कोई भी छात्र,

छात्राएं लाभ से वंचित नही हो सके.वही शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद चौधरी ने बलूलाल उच्च माध्यमिक उच्च विद्यालय एकडारा एव महात्मा गांधी + 2 उच्च विद्यालय खजौली में शिक्षा संवाद कार्यक्रम चलाकर छात्र,छात्राओ एव अभिभावक को जागरूक किया गया. वही सीओ मनीष कुमार ने बिलट सिंह जनता बालिका + 2 उच्च विद्यालय खजौली एव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर समस्त रसीदपुर के ग्रामीण,

विद्यालय के छात्र, छात्राएं एव अभिभावक को विभिन्न कल्याणकारी योजना से लाभ के बारे में बारीकी से जानकारी दी.इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम के मौके पर शिक्षक सुरेश राण, भोगेन्द्र सिंह,नीरज कुमार, बिलट सिंह बालिका जनता + 2 उच्च विद्यालय के एचएम मो.अबरार अहमद सहित छात्र,छात्राएं एव अभिभावक मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button