बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने किसानों के संघर्ष की जीत बताया।

पंजाब के गन्ना किसानों के संघर्ष के बल पर गन्ना मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल तय साथ ही चीनी मिलों में बकाया का तत्काल भुगतान पर कहा किसानों की जीत:प्रभुराज नारायण राव

जेटी न्यूज

बेतिया :: बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने पंजाब के गन्ना किसानों के संघर्ष के बल पर गन्ना मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल तय करने और चीनी मिलों में बकाया का तत्काल भुगतान करने के पंजाब सरकार के आदेश को किसानों के संघर्ष की जीत बताया है । साथ ही किसान सभा सहित सभी किसान संगठनों को बधाई दिया है ।


साथ ही हम केंद्र सरकार से भी मांग करते हैं कि पूरे देश में गन्ने का एफआरपी 5 सौ रुपए प्रति क्विंटल 9.5 % की रिकवरी पर किसानों को दिया जाय और बिहार सहित देश के सभी चीनी मिलों के बकाये के भुगतान में तेजी लाएं, जो 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक है।
का. राव ने मोदी सरकार द्वारा रेलवे और बिजली कारखानों को औने पौने दाम पर बेचे जाने की कड़ी आलोचना करते हुए अविलंब रोक लगाने की मांग की है ।

Related Articles

Back to top button