परबत्ता में तीन दिवसीय अखंड ज्योति कलश रथयात्रा

परबत्ता में तीन दिवसीय अखंड ज्योति कलश रथयात्रा

जे टी न्यूज, खगड़िया: गांव-गांव गूंजी आरती, भजन और आध्यात्मिक जयघोष
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में परबत्ता प्रखंड में शनिवार से तीन दिवसीय अखंड ज्योति कलश रथयात्रा की शुरुआत श्रद्धा और उत्साह के माहौल में हुई। 22 से 24 नवंबर तक चलने वाली यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक जागरण का भी महत्वपूर्ण अभियान मानी जा रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए गायत्री प्रज्ञा पीठ, परबत्ता में पूर्व की बैठक में विस्तृत योजना तैयार की गई थी, जिसके अनुरूप पहला दिन बेहद अनुशासित और भव्य रहा। शनिवार सुबह रथयात्रा का शुभारंभ तेहाय गांव से वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन और जय गायत्री माता, जय गुरुदेव के जयघोषों के बीच किया गया। रथ को पुष्पमालाओं से सजाया गया था, वहीं प्रज्ञा परिजनों की टोली भजन-कीर्तन करती हुई आगे बढ़ी। यात्रा के दौरान गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के आदर्शों का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।युग सैनिक सुजीत कुमार, शशिभूषण कुमार ने बताया कि यह रथयात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि नशामुक्ति, नैतिक मूल्यों, शिक्षा और सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देने वाली लोकजागरण यात्रा है। पहले दिन का निर्धारित मार्ग तेहाय से शुरू होकर महद्दीपुर, बंदेहरा, झंझरा,भरतखंड, भरसो, कुल्हड़िया, कर्णा तक रहा। प्रत्येक गांव में ग्रामीणों ने स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा, सामूहिक आरती और दीपयज्ञ के साथ रथयात्रा का भावपूर्ण अभिनंदन किया। गांव-गांव में “हम बदलेंगे, युग बदलेगा” और “नशा छोड़ो–संस्कार अपनाओ” जैसे संदेशों से वातावरण गुंजायमान रहा।

Related Articles

Back to top button