बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए सीपीआई कार्यकर्ताओ का राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम आयोजित

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए सीपीआई कार्यकर्ताओ का राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया: धरना को संबोधित करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सुबोध नारायण मालाकार ने कहा की प्रशासन के लोगों को शिक्षा अध्ययन करने की जरूरत है I पढ़े लिखे लोग समाज निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा की दो शक्ति होते हैं एक राजनीतिक तंत्र व दूसरा प्रशासनिक तंत्र दोनों के संयुक्त सहयोग से समाज निर्माण व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतर जा सकता है I उन्होंने कहा आंदोलन यदि नहीं होगा तो सांसद विधायक या प्रशासन के लोग तानाशाह हो जाएंगे I आम जनता जनता अपने अधिकार से वंचित हो जाएंगे I इसलिए जनता के द

हितों में आंदोलन जरूरी है Iइधर

अंचल मंत्री कैलाश पासवान अपने कहा आज परबत्ता में प्रशासन तानाशाह हो गया है जनता के मूलभूत समस्याओं को दरकिनार कर चापलूसों और दलालों के सहारे प्रवक्ता की भोली भाली जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा सलारपुर गंगा कटाव विस्थापित , कज्जलवन विस्थापित, तेमथा करारी के विस्थापित पुनर्वास के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे है। सरकार दूरा विस्थापित परिवारों वसाया गया है लेकिन आज तक पर्चा निर्गत नहीं हुआ है। जमीन परिमार्जन के नाम पर अंचल कार्यालय मे लूट मची है। बृद्धा पेंशन में लूट मची हुई है I वाजिद लोग डर-डर की ठोकरे खा रहे हैं और दलालों के लोग टेंशन उठा रहे कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि भ्रष्ट दलालों को कार्यालय से बाहर किया जाए एवं जनता के ज्वलंत सवालों को जल्द से जल्द विधि पूर्वक पूरा किया जाए।

धारणा को कंप्लीट राजनीति प्रसाद सिंह कृष्ण कुमार शर्मा सुबोध राय मनोज दास छात्र नेता प्रशांत सुमन महिला छात्र नेता सबीना खातून अखिल भारतीय छात्र संघ के राज्य नेता सुशील उमराव कम्युनिस्ट पार्टी सहायक अंचल मंत्री सर्वोत्तम कुमार ने संबोधित किया I

Related Articles

Back to top button