*मशरक: हाईटेनशन बिजली के पोल में टक्कर, पोल गिरा*
*मशरक: हाईटेनशन बिजली के पोल में टक्कर, पोल गिरा*गोपालवाडी गाँव की घटना आज रविवार की हैं*
सारण ::जिले के मशरक थाना क्षेत्र में गोपालवाडी गाँव में नहर किनारे सड़क पर हाईवा ने 33000 बिजली पोल में टक्कर मार दी । जिससे पोल टूटकर गिर गया जिससे बड़ी घटना होते होते बची । जिससे बड़े इलाके की बिजली कट गई हैं । उस 33000 के लाईन पोल से मशरक पावर ग्रिड चैनपुर से पावर सब स्टेशन मशरक को बिजली सप्लाई होती है । ईस पावर सब स्टेशन से मशरक थाना क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी इलाकों की ओर बिजली सप्लाई की जाती है । जो अभी ठप्प हैं