सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को लेकर विभाग कटिबद्ध: मंत्री

सूचना एवं जन संपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को लेकर विभाग कटिबद्ध: मंत्री

सूचना एवं जन संपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार बंपर जीत दर्ज करने वाले मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग में बतौर मंत्री पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद मंत्री कहे जाने वाले श्री चौधरी का
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्नेहपूर्वक स्वागत किया और नई ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी सटीक, समयबद्ध और विश्वसनीय रूप से जनता तक पहुँच सके, इसके लिए मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। इस महत्वपूर्ण दायित्व के साथ मेरा उद्देश्य है कि विभाग की कार्यशैली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जन-केंद्रित बनाया जाए। साथ ही विभाग में नवाचार, आधुनिक संचार तकनीक और युवा कर्मियों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए एक गतिशील और परिणाममुखी कार्यसंस्कृति विकसित करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता तक सही सूचना समय पर पहुँचे, यह हमारी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर विभाग के सचिव अनुपम कुमार, निदेशक वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार पदमाकर सिंह लाला, बिपुल कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button