संविधान दिवस के अवसर पर जिला में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

संविधान दिवस के अवसर पर जिला में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जे टी न्यूज,मधुबनी

हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी,पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभियक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में 26 नवंबर, 1949 ई0(मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
उपरोक्त संकल्प संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने समाहरणालय के पास बाबा साहब अम्बेडकर मूर्ति के पास आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों आदि को दिलाई। *उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी से जीने का अधिकार हमे संविधान देता है। साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने में भी संविधान की महत्ती भूमिका है। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि शिक्षित समाज का निर्माण कर ही दिया जा सकता है। इसके लिए हम सभी दृढ़संकलित होकर अपने आस-पड़ोस के लोगों को शत-प्रतिशत शिक्षित करें। देश के हर नागरिक के लिए यह गर्व का दिन है। देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम लोग इस उत्सव को पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मनाएं।

*तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान समानता का अधिकार देता है। हम सभी शिक्षित समाज का निर्माण कर ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, मुकेश रंजन, अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, चंदन कुमार झा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी,सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, नितेश पाठक, अखिल भारतीय दलित, ओ.बी.सी. अल्पसंख्यक, आदिवासी परिसंघ, अध्यक्ष, डॉ विजय शंकर पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button