इंडक्शन कार्यक्रम का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न
इंडक्शन कार्यक्रम का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न

जे टी न्यूज़, दरभंगा : बहेड़ी स्थित बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नव-नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दो दिवसीय दीक्षारंभ/इंडक्शन कार्यक्रम का पहला दिन बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्नातक कला (2025-29) के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक संरचना, नियम-प्रणाली, परीक्षा पद्धति, विभागीय गतिविधियों, छात्र सहायता सेवाओं तथा उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी। स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं सहित अन्य सुविधाओं के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया गया।

विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएँ भी रखीं, जिनका शिक्षकों द्वारा समाधान किया गया। पूरे दिन का वातावरण संवादात्मक और प्रेरणादायी रहा। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को माननीय प्रो. विनय कुमार चौधरी, विधायक बेनीपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय में उपस्थित होंगे और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कुशेश्वर यादव ने प्रथम दिवस की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक संस्कृति से जोड़ने में अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि छात्रों को परिसर की भोगोलिक स्थिति की जानकारी आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य भी है। ऐसी जानकारी प्राप्त कर वे पुस्तकालय, प्रयोगशाला, आईसीटी लैब, इनडोर एवं आउटडोर गेम्स जैसे उपयोगी संसाधनों का सही ढंग से उपयोग कर सकते हैं।

आगे प्रोफेसर यादव ने छात्रों से सख्त लहजे में कहा कि 75% की उनकी उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा उन्हें इन्टरनल एक्साम में बैठने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी नव-नामांकित छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम के दूसरे दिन भी समय पर उपस्थित होने की अपील की और भविष्य में अभिभावक- शिक्षक एवं छात्र संगोष्ठी करवाने की भी घोषणा की।


