विश्वविद्यालय में आज होनेवाली है अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, जिसका विषय है ‘अस्मितामूलक विमर्श के विविध आयाम पर मंगलवार को हुआ समीक्षा बैठक

विश्वविद्यालय में आज होनेवाली है अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, जिसका विषय है ‘अस्मितामूलक विमर्श के विविध आयाम पर मंगलवार को हुआ समीक्षा बैठक


जेटी न्यूज
दरभंगा: मंगलवार को विश्वविद्यालय हिंदी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में मंगलवार को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, जिसका विषय है ‘अस्मितामूलक विमर्श के विविध आयाम’, पर समीक्षा बैठक का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में प्रो० राजेन्द्र साह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित होनेवाली संगोष्ठी की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।

 

आ की संगोष्ठी का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह के कर-कमलों से सम्पन्न होगा। प्रो० साह ने बताया कि कल अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्वविद्यालय की माननीया प्रति-कुलपति प्रो० डॉली सिन्हा संरक्षक और कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद सह-संरक्षक की भूमिका में रहेंगे। अतिथि वक्ता के रूप में नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू से डॉ० श्वेता दीप्ति, दुबई से भारती भाषा संवर्द्धन संस्थान के अध्यक्ष श्रीयुत भूपेंद्र कुमार, छत्तीसगढ़ के महासमुंद से प्रो० अनुसुइया अग्रवाल और दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो० संजीव कुमार ऑनलाइन माध्यम से इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष, एवं विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो० प्रभाकर पाठक, धर्मसमाज संस्कृत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर से डॉ० राजेश्वर प्रसाद सिंह और हिंदी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व अध्यक्ष प्रो० चन्द्रभानु प्रसाद सिंह इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित रहेंगे। आज की समीक्षा बैठक में प्रो० चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, प्रो० विजय कुमार, डॉ० सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ० आनंद प्रकाश गुप्ता, डॉ० अखिलेश कुमार, श्री अखिलेश कुमार राठौर, श्री चन्द्रशेखर आजाद, कृष्णा अनुराग, अभिशेक कुमार सिन्हा और धर्मेन्द्र दास उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button