*खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी को सड़क दुर्घटना में हुई मौत, दो घायल, सन्नाटा पसरा। रमेश शंकर झा के साथ नन्द कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा के साथ नन्द कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के विंदु राय के पुत्र अमरजीत कुमार राय उम्र लगभग 35 वर्ष की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीँ […]

Loading

 

रमेश शंकर झा के साथ नन्द कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के विंदु राय के पुत्र अमरजीत कुमार राय उम्र लगभग 35 वर्ष की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीँ उजियारपुर थाने क्षेत्र के एनएच 28 पर आज कार और मोटसाइकिल के टक्कर में मोटसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य मोटसाइकिल सवार जख्मी हो गया, जख्मियो को इलाज के लिए अस्पताल इलाज भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा निवासी अमरजीत राय की शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। घटना के बाद कार मौक़े से फरार हो गया। बतादे कि मृतक अमरजीत राय आज घर से गंगा स्नान एवं बच्चों के मुंडन के लिए आज सुबह खुशी पूर्वक निकला था। लेकिन भगवान को यह मंजूर नहीं था और देखते देखते ही हँसता हुआ अमरजीत काल के गाल में समा गया। इस घटना से आहत होकर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।अमरजीत अपने पीछे पत्नी के अलाबा दो पुत्री एवं एक माह का पुत्र को छोड़ गया है। इस घटना की खबर सुनकर जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, प्रियंका कुमारी, मुखिया सुभद्रा देवी, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार राय, शिक्षक लाल बाबू, सत्यनारायण साहनी, राजेश कुमार राय, उमेश दास इत्यादि ने मृतक के घर टेढ़ा गाँव पहुचकर मृत को आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की एवं पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दिया। वहीँ जनप्रतिनिधियों ने आपदा की स्थिति में सरकार से मिलने वाली सहायता देने की मांग प्रशासन से किया है।

Loading