समाजसेवी सह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने नगर निगम विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का किया आग्रह

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: समाजसेवी सह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महाकवि विद्यापति, स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण सिन्हा तथा पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर में नये जिलाधिकारी का स्वागत है l उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह सादगी के प्रतीक है l आशा है इनके कुशल नेतृत्व में समस्तीपुर जिले का चहुमुखी विकास होगा l पूर्व जिला पार्षद ने जिलाधिकारी का ध्यान कोरोना से बचाव व सुरक्षा की तैयारियों की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं l इस बीच  विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट से रिइंफेक्शन होने का खतरा काफी ज्यादा हो सकता है l इसको देखते हुए डब्‍ल्‍यूएचओ ने सभी देशों को नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने और ट्रेसिंग को बढ़ाने की हिदायत दी है l समाजसेवी संजीव कुमार राय ने कहा कि देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है l कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए है l उन्होंने बिहार सहित पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को चिंताजनक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को ‘बूस्टर’ डोज लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए l

इसके साथ ही दूसरी डोज लगाने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में इस महामारी से निपटने के लिए जिले के अस्पतालों में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए l अस्पतालो में ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस, बेड, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, डिकेटेड कोविड आइसोलेशन सेंटरों में पर्याप्त व्यवस्था करने तथा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बचाव हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का आग्रह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने जिलाधिकारी से की है l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर नगर निगम में कई पंचायतो को शामिल किया गया है l नगर निगम में शामिल किये गए पंचायतो में विकास कार्य अवरुद्ध है l वहां भी विकास कार्य प्रारम्भ किया जाना चाहिए l निगम क्षेत्र में ड्रेनेज, सिवरेज, जलापूर्ति एवं विद्युत संचरण के लिए विकास का काम किया जाना चाहिए l

शहर मेें स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर करने, जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने तथा शहर में जाम की समस्या का स्थायी निदान कर यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर निगम को इस ओर पहल करने की जरुरत है। साफ-सफाई के लिए आधुनिक संसाधन जुटाए जाना चाहिए। वाहन, उपकरण और सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा किट भी खरीदी जानी चाहिए। साथ ही विस्तारित सीमा में शामिल किये गए क्षेत्रों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का आग्रह समाजसेवी संजीव कुमार राय ने जिलाधिकारी से की है l

Related Articles

Back to top button