बिस्फी में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन स्कूटनी के बाद 3052 नामांकन पाए गए वैध -24 नामांकन किए गए रद्द

बिस्फी में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन स्कूटनी के बाद 3052 नामांकन पाए गए वैध
-24 नामांकन किए गए रद्द

 

जेटी न्यूज बिस्फी।

11वें चरण के तहत बिस्फी प्रखंड में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर नामंकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 3052 प्रत्याशी मैदान में रह चुके हैं ।गौतलब है कि 28 पंचायत के बिस्फी प्रखंड में मुखिया ,सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी पंच के 858 पदों के लिए 3076 लोगो ने नामजदगी का पर्चा दाखिल की थी ।जिसमे 24 का नामंकन विभिन्न कारणों से रद्द किया गया ।मैदान में शेष 3052 प्रत्याशी रहे ।प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 28 मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतो से कुल 274 लोगो ने नामंकन का पर्चा दाखिल की थी ।जिसमे कागजातों की त्रुटि के कारण एक का नामंकन रद्द किया गया ।ग्राम कचहरी सरपंच के 28 पद के लिए 188 लोगो ने अपना नामंकन दाखिल की थी ,जो सभी वैद्य पाए गए ।वंही 38 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से 268 लोगो ने नामंकन करवाया जो नामंकन पत्रों की जांच के बाद सभी वैद्य पाए गए ।जबकि 382 वार्ड सदस्य पदों के लिए विभिन्न पंचायतो से 1699 लोगो ने नॉमिनेशन करवाया था जिसमे प्रपत्रों की जांच के बाद त्रुटि रहने के कारण 16 का नामंकन रद्द किया गया ।मैदान में 1683 प्रत्याशी बचे ।उसी तरह 382 ग्राम कचहरी पंच के लिए 647 लोगो ने नॉमिनेशन करवाया था ।जिसमे जांच के क्रम में 7 का नामंकन त्रुटि के कारण रद्द किया गया मैदान में कुल 640 प्रत्याशी बचे ।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 29 नवंबर सोमवार को नाम वापसी के बाद दोपहर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button