लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से दस हजार रुपये वसूला जुर्माना।

लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से दस हजार रुपये वसूला जुर्माना।

जेटी न्यूज संवाददाता – राजेश कुमार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में बेवजह सड़क पर घूमने वालें वाहन चालकों से सोमवार को दस हजार रूपये जुर्माना वसूला गया.

बेगूसराय को रेड जोन घोषित किये जाने से खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के एस एस 55 को सागी जीरोमाइल के समीप, इस्मैला थतिया, नाथो सागीडिह चौक, फफौत पुल चौक, मेघौल धर्मगाछी चौक सहित अन्य सीमाएं को बांस से बैरिकेटिंग कर सील किया गया है.

इसकी जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बेगूसराय में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे बढ़ोतरी को लेकर आम नागरिकों को एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में जाने पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है.

उन्होंने कहा कि राशन व सब्जी लाने पैदल ही जानें का निर्देश जारी किया गया है. संपूर्ण क्षेत्र में माइकिंग कराकर बाइक से बाहर निकलने को प्रतिबंधित करते हुए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.

इसके बावजूद कुछ हठी किस्म के लोग बाइक से सड़क पर निकल जाते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष नेे कहा कि लॉकडाउन के कारण पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करते पकड़ा गयें तो उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

Related Articles

Back to top button