नगर थाना में भेंडर ने दर्ज करवाया छिनतई और मारपीट का मामला अपराधी 29 हजार नगदी सहित चैन और मोबाइल लेकर हुआ फर्रार
जे टी न्यूज
देवघर-नगर थाना अंतर्गत खोरादह निवासी राजेन्द्र कुमार ने अपने साथ मारपीट और छिनतई का एक मामला थाना में दर्ज करवाया है।
दर्ज शिकायत में बताया है की मैं और मेरा भाई उमेश यादव भारत गैस एजेंसी में काम करते हैं।इसी क्रम में 44 खाली गैस का सिलेंडर लेकर गोदाम में जमा करने के लिए जा रहे थे उसी दौरान बम्पास टाऊन स्थित बिजली कोठी के करीब चार युवक पहले से घात लगाकर बैठे थे ।
जैसे ही मोड़ पर गाड़ी थोड़ी धीमी हुयी उस बीच रविन्द्र यादव, राजकुमार यादव, उपेन्द्र यादव और पिंटू यादव आदि ने पिस्टल सटाकर 44 सिलेंडर का पैसा 29 हजार रुपया,चांदी का चैन और मोबाइल छीन लिया।
वहीं रामकुमार के हाँथ में एक रड और पिंटू के हांथों में होक्की स्टिक था। वहीं जाते जाते उनलोगों ने थाना में शिकायत नहीं करने की धमकी देते हुए पूरा समान लेकर फर्रार हो गया है।मामला पर संज्ञान लेते हुए नगर थाना पुलिस आगे की कार्यवाहीं में जुट गई है।
Website Editor :- Neha Kumari